Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

 

नव वर्ष के आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने कर्क राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । साल का पहला महीना है और ये प्रथम माह हमारे लिए बहुत important है तो जान लेते हैं कि इस माह में कौन से विशेष पर्व है जो कि आने वाले हैं तो 1 जनवरी को नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है पर साथ में मासिक शिवरात्रि भी आती है इसलिए भगवान भोले शंकर की पूजा आराधना इस दिन जरूर करें ताकि आपका पूरा वर्ष बहुत ही अच्छा जाए। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसलिए कई प्रांतों में पोंगल का और लोहड़ी का पर्व भी इसी दिन मनाया जाता है तो यह दिन बहुत ही विशेष रहता है। 26 जनवरी को हमारा राष्ट्रीय पर्व यानि गणतंत्र दिवस आ रहा है जो कि पूरा राष्ट्र बड़े ही धूमधाम से मनाएगा।  ये तो कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह में आने वाले हैं और इस माह को विशेष बना रहे है | कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

साल की शुरूआत है पहला महीना है तो ग्रहों की स्थिति के बारे में जानना बेहद आवश्यक है क्योंकि मासिक राशिफल इसी पर depends करता है तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान है और 14 जनवरी को वे धनु राशि से अपनी शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे और 5 मार्च तक अपने शत्रु राशि में वे विराजमान रहने वाले हैं। मंगल ग्रह वर्तमान में वृश्चिक राशि में जो कि उनकी खुद की राशि है उसमें स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे और 16 जनवरी को वे अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे। शुक्र अपनी मित्र राशि धनु राशि में पूरे माह विराजमान रहेंगे। शनि अपनी खुद की राशि यानी मकर राशि में स्वग्रही रहेंगे। राहु वृषभ और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे तो ये ग्रह गोचर की स्थिति है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी। साथ ही गुरु की पंचम दृष्टि आपके द्वादश भाव पर सप्तम दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर और नवम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी तो इस ग्रह गोचर की स्थतियो का  गुरु की दृष्टि का  क्या effect आपके इस माह पर देखने को मिलेगा इसके बारे में जान लेते परंतु आपको बता दे कि ये मासिक राशिफल आपको बता  रहे है ये आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले आपकी राशि स्वामी चंद्रमा की बात करते है जोकि आपके रिश्तों को bonding में बांधेगा आपके रिश्तों में एक अच्छा सौहार्द का माहौल स्थापित करेगा यानी आपकी personality बहुत ही आकर्षक रहेगी। आप बहुत दयालु प्रवृति के व्यक्ति हैं इसलिए out of way जाकर लोगों की help करना परिवार के लिए खड़े रहना आपकी प्रवृति है और इस माह भी आपकी ऐसी ही स्थिति ऐसी bonding आपके परिवार के साथ चलेगी। ददियाल से आपके relation बहुत ही अच्छे और मजबूत होते दिखाई देंगे। दादा दादी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता रहेगा वहीं कुटुम्ब के भाव के स्वामी सूर्य जो कि आपके रोग भाव में जाकर बैठे हैं वो आपके थोड़ा सा जीवन में उतार चढ़ाव लेकर आएंगे

 द्वितीय भाव के स्वामी का अपने से पंचम जाकर बैठना आपके कुटुम्ब से आपके relation को और अधिक सुदृढ़ करेगा। आप अपनी वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे आपके तेज में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। कुटुम्ब से रिश्तेदारों से आपके मेल मिलाप के कार्यक्रमों में इस माह वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। सामाजिक मान सम्मान आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे out of way जाकर किसी रिश्तेदार की help करेंगे जिससे आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होते दिखाई देंगे और आपकी छवि एक सकारात्मक समाज के सामने उभर कर आएगी जिससे आप समाज में गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आ जाएंगे। इस समय आपके कोई भी अटके हुए काम हैं तो आपके प्रभाव की वजह से आपके व्यक्तित्व की वजह से वह काम भी द्रुत गति से पूर्ण हो जाएंगे।

अब बात करते है आपके पराक्रम भाव की तो पराक्रमेश बुध का सप्तम भाव में जाकर बैठना केन्द्र में बैठना आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे। राजनीति में आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। जनता के आप प्रिय बन जाएंगे समय पर आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी भाई बहनों के साथ आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होते हुए दिखाई देंगे। cousin के साथ अगर अब तक misunderstood चल रही थी तो वो misunderstood अब clear हो जाएगी यानि उनके साथ भी आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। पराक्रमेश का सप्तमेश शनि के साथ में जाकर विराजमान होना और शनि इस समय शश नामक महापुरुष योग बनाते हुए आपके सप्तम भाव में बैठे हैं तो यह युति भी आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगी। इस समय आपके सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को इस समय promotion और increment मिलने के chances और अधिक बढ़ते हुए दिखाई देंगे। सुखेश शुक्र जो कि अपने से तृतीय जाकर बैठे है  और रोग भाव में बैठे है वो कहीं न कहीं आपके सुखों में उतार चढ़ाव ला सकता है हालांकि गुरु की नवम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ रही है तो समस्या बहुत बड़ा और विकराल रूप नहीं लेगी पर फिर भी आपको इस समय अवेयर रहना ही पड़ेगा। अपने खर्चों के मामले में थोड़ा सा सतर्क रहें क्योंकि आर्थिक स्थति fluctuations से भरी रह सकती है। घर में रखरखाव के कार्यों में साज सज्जा के कार्यों में कुछ पैसा खर्च हो सकता है पर आपको अपना बजट निर्धारित करके चलना है क्योंकि अगर आपने बजट देखकर आप अपने जीवन में आगे नहीं बढ़े तो समस्या और अधिक बढ़ सकती है  माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता आपके मन में उत्पन्न होगी। कुछ ladies problems उनको हो सकती है और उस वजह से आपको hospital के चक्कर उनके साथ में लगाने पड़ सकते हैं। उनका इलाज करवाना पड़ सकता पर आपकी सेवा आपकी देखभाल से वो जल्दी ही स्वास्थ लाभ भी प्राप्त करते हुए दिखाई देगी। इस समय आप अपने रिश्तों को लेकर भी थोड़ा सा सजग रहें क्योंकि रिश्तों में उतार चढ़ाव की स्थितियां भी आपके लिए बनी हुई है। property से संबंधित कोई भी काम है तो थोड़ी सी सजगता के साथ करें क्योंकि ऐसे कामों में अटकाव की स्थतिया आपको देखने को मिल सकती हैं। किसान वर्ग के लिए यह समय थोड़ा सा Struggle का रहेगा। खेती बाड़ी के अंदर कुछ अब आपकी मेहनत का फल आप नहीं बना पाएंगे जिससे थोड़ी सी निराशा उत्पन्न हो सकती है परन्तु आपकी मेहनत का फल आज नहीं तो कल आपको जरूर मिलेगा इस आशा के साथ आप अपने कर्मों में आगे बढ़ते चले जायेंगे । दूध dairy और animal husbandry, से related जो लोग काम करते हैं उनके लिए भी यह समय उतार चढ़ाव से भरा रह सकता है तो थोड़ा सा संभल कर रहे कोई भी risky investment इस समय ना करें।

पंचमेश मंगल पंचम भाव में स्वगृही होकर बैठा है केतु साथ में बैठा है जो कि मंगल की power को और अधिक बढ़ा रहे हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। पढ़ाई में आपको उत्तम परिणाम की प्राप्ति होगी। विशेषकर science के छात्र हैं। उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है । यदि आप कोई project हाथ में ले रखा है या फिर आप कोई science model बना रहे हैं तो इसमें भी आप बहुत ही अच्छी सफलता हासिल करते हुए दिखाई देंगे। वहीं जो छात्र खेलकूद के माध्यम से अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए समय बहुत ही बेहतरीन रहेगा। आपको अपने मन के इच्छानुसार अपनी योग्यता के अनुसार medals प्राप्त होंगे। इस समय आपको बहुत ज्यादा opportunities आगे बढ़ने में रहेगी। क्या उस खेल में कितने ज्यादा दक्षता हासिल करते हैं। engineering से जुड़े हुए लोगों को यह समय बहुत ही बढ़िया और उत्तम परिणाम दिलवाएगा। अगर आप कोई IT related पढ़ाई कर रहे हैं या फिर engineering के कोई exam की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। यदि अभी होने वाला है तो उस exam में आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। exam आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और यदि परिणाम आना  है तो परिणाम भी आपके लिए बहुत ही सकारात्मक जाने वाला है। कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

मंगल  16 जनवरी को आपके पंचम भाव से आपके षष्टम भाव यानि रोग भाव में जाकर बैठेंगे तब शुक्र के साथ में वे आपके रोग भाव में बैठेंगे तब भी पंचमेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना भी बढ़िया है। इसलिए इस समय भी आपको मंगल के बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी परंतु स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ के मामले में यह महीना आपके लिए अच्छा नहीं है। रोग भाव के स्वामी गुरु जो कि अष्टम में जाकर बैठा है वो आपके रोगों में वृद्धि कर सकता है। अगर मोटापे से संबंधित कोई समस्या आपके जीवन में चल रही है तो उससे संबंधित कुछ बीमारी आपके जीवन में enterकर सकती है तो थोड़ा सा उसके प्रति सावधान रहें। रक्त विकारों की समस्या हो सकती है। चेहरे पर पिंपल हो जाना, Itching होना, खाज खुजली की problems होना, internal parts की कुछ problem यानी मस्से से related, piles से related, कोई समस्या हो जाना, ladies में periods की problems  होती है वो हो जाना इन सभी समस्याओं से आपको गुजरना पड़ सकता है | ये महीना  स्वास्थ की दृष्टि से आपके लिए ठीक नहीं है। थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो समस्या विकराल रूप ले सकती है और इस वजह से आपके दूसरे काम भी बाधित होते चले जाएंगे। शत्रु पक्ष भी इस समय आपकी कमजोरी का फायदा उठाता हुआ आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेगा इसीलिए सही यही रहेगा कि पहले आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पहला सुख निरोगी काया यदि व्यक्ति का शरीर ही स्वस्थ नहीं है तो किसी भी काम को सजगता से नहीं कर सकता है इसीलिए आपको अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखना है ताकि आपके दूसरे काम बाधित न हो सके। रूपये पैसों से संबंधित कोई भी लेनदेन के कार्य है तो इस समय आप खुद खड़े रहकर ऐसे कार्यों को संपन्न करें। कर्ज की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। आर्थिक स्थिति उतार चढ़ाव से भरी हो सकती है। आपके ऊपर उधारी अधिक हो सकती है। loan चढ़ सकता है। ऐसी समस्याओं में आप गिर सकते हैं। इस समय आपको इन चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखना है। जीवनसाथी के भाव के स्वामी यानी सप्तमेश शनि स्वग्रही होकर सप्तम भाव में बैठा है शश नामक महापुरुष योग बनाते हुए शनि का केन्द्र में बैठना शश नामक महापुरुष योग बनाना और साथ ही सप्तमेश का स्वग्रही होकर बैठना आपके सप्तम भाव को बहुत ही अच्छा उन्नत करेगा। सप्तम भाव होता है वैवाहिक जीवन का, व्यापार का, तो व्यापार में अच्छी उन्नति करेंगे विशेषकर जो किराना से संबंधित काम करते हैं,  पशुपालन या फिर फसलों से related काम करता है, खनिज पदार्थों से related काम करते हैं और oil related अगर आपका कोई काम करते है petroleum पदार्थों से related कोई भी काम करते  है तो इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत ही उत्तम सफलता की प्राप्ति होगी। आपका सपना इस समय पूर्ण हो जाएगा। एक brand level पर आप अपने काम को start कर सकते हैं। यदि आप कोई mini mall खोलना चाहते हैं या एक grocery store  खोलना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको इस समय loan मिल सकता है। इस समय आपको कईयो से  सहायता मिल सकती है  आप अपने काम को बहुत अच्छे से start कर सकते है  परंतु इस समय आपको विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना है कि partnership में काम न करें। अकेले काम करें और अकेले ही स्वतंत्र रूप से जो भी काम करेंगे उसमें आपको बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे। life partner का बहुत अच्छा साथ और सहयोग आपको देखने को मिलेगा। business को बढ़ाने में उसमें नए ideas लाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान आपको इस समय देखने को मिलेगा। परंतु आपके daily routine की life इस समय disturbed हो सकती है। IQ level खराब हो सकता है। कभी कभी confusion में कुछ गलत निर्णय आपके हो सकते है जो कि इस माह आपके जीवन को effect कर सकता है इसलिए कोई भी decision ले तो अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह से या फिर किसी अनुभवी मित्र की सलाह से उस decision में आगे बढें। इस समय आपको अपनी भावुकता में कोई भी गोपनीय बातों को किसी के साथ भी share नहीं करना है। अपने गोपनीय दस्तावेजों को किसी के साथ भी न बांटें उनको सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि कोई भी आपके इन चीजों का आपकी भावुकता का फायदा न उठा सके तो सजक आपको ही रहना पड़ेगा। आपकी सजगता से ही आप अपने कार्यों को बना सकेंगे क्योंकि अष्टमेश शनि अपने द्वादश  बैठे है शश नामक महापुरुषों बना रहे थे परंतु गुरु अष्टम भाव में बैठकर कहीं न कहीं आपके daily routine की life को disturb कर रहे हैं तो यह समस्या आपके साथ उत्पन्न हो सकती है इसलिए इनके प्रति थोड़ा सा सचेत रहें। यात्राएं हो सकती है परंतु यात्रा जो भी करेंगे उसमें आपको बहुत ही अच्छे और सफलतादायक परिणामों की प्राप्ति होगी। भाग्येश गुरु का अपने से 12वा जाकर बैठना भाग्य को थोड़ा fluctuation करेगा। इस समय आपको कोई भी risky investment नहीं करना चाहिए । lottery में investment न करें। stock market में भी investing से बचें। अगर आप कोई investment करना ही है तो  long term investment करें पैसा डालकर भूल जाये और फिर लंबे समय तक पैसा रहेगा तो वो आपको फायदा देगा। पर आपको कोई भी risky  काम में हाथ नहीं डालना है । ऐसी समस्याओं से दूर रहना है । आप अपने work place  पर गए दो लोग लड़ रहे है आप सहकर्मियों के बीच कूद गए तो वो दोनों लड़ते हुए अपनी लड़ाई को खत्म कर देंगे और आप बीच में फंस जाएंगे तो ऐसी स्थतिया आपको अपने जीवन में नहीं आने देनी  है। आपके कर्म पर ही आपको भरोसा करना पड़ेगा। भाग्य आपका साथ नहीं देगा इसलिए कर्म प्रधान बनने का प्रयास करें | हम हमेशा आपको यही कहने की कोशिश करते है की कोशिश करने  वालों की कभी हार नहीं होती। प्रयास करेंगे तो प्रयास का फल आपको जरूर प्राप्त होगा। इस बात को ध्यान में रखें हालाँकि युवा वर्ग को थोड़ी सी निराशा हो सकती है क्योंकि नौकरी की तलाश तलाश ही रह जाएगी। stability life में बनी रहेगी परंतु प्रयास करते रहिए जब सही समय आएगा situation आपके लिए बहुत ही favorable हो जाएगी और जो भी प्रयास, मेहनत अपने की है उस मेहनत का फल आपको जरूर प्राप्त होगा। कर्मेश मंगल जो कि आपके पंचम भाव में बैठा है लेकिन मंगल आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह भी है। क्योंकि आपकी कुण्डली में कर्मेश भी है  और पंचमेश भी है और पंचम भाव में स्वग्रही होकर आधे महीने बैठेंगे। मंगल के तब तक यानी 16 जनवरी तक परिणाम आपको प्राप्त होंगे। नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। प्रशासनिक पदों में जो लोग आसीन है यानी IPS officer या फिर पुलिस सेवा में भी अगर आप कार्यरत हैं तो इस समय आपके promotion के increment के बहुत अच्छे योग बनते हुए दिखाई देंगे। परंतु 16 जनवरी के बाद जब मंगल आपके पंचम भाव से आपके सप्तम भाव में लोग बाहर जाकर बैठेंगे तब कुछ समस्याएं आपके जीवन में आ सकती है । उस समय आपको थोड़ा सा अवेयररहना है  अपने काम के प्रति ईमानदार रहिए। कोई भी गलत तरीके से काम करने का यानि रिश्वत लेने का प्रयास मत कीजिए क्योंकि इस समय अगर आपने ऐसा कुछ किया तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और जेल यात्रा का भी सामना करना पड़ सकता है नौकरी जा सकती है इसलिए इस समय आपको थोड़ा सा अवेयर होकर चलना है पिता का सानिध्य मार्गदर्शन आपको प्राप्त होता रहेगा इसलिए अगर आप किसी समस्या में फस जाएं तो अपने पिता से सलाह लेकर आगे बढ़ें इससे आपको बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त होगा और सही दिशा सही मार्गदर्शन आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

लाभ भाव के स्वामी है  शुक्र जो कि रोग भाव में बैठे हैं लाभेश का रोग भाव में जाकर बैठना और अपने से अष्टम जाकर बैठना आपके लाभ को भी fluctuate करेगा परन्तु राहु 11th घर में बैठकर आपको अच्छे result देगा । इसलिए इस समय आप share market, trading, lottery जैसे कोई भी risky काम कर सकते हैं उसमें आपको फायदा होगा। पर जो आपका routine का लाभ है रोज का लाभ है जो आप मेहनत से कमा रहे हैं वह fluctuation से भरा रहेगा। इस समय वाहन पर खर्चा सप्ताह वाहन दुर्घटना की भी संभावना है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी रखें। इस समय आपके घर के रखरखाव पर खर्चा आ सकता है। कोई अकस्मात आपको नुकसान की स्थिति देखने को मिल जाएगी। एक बड़ा खर्चा आपके सामने आकर खड़ा हो जाएगा जिस वजह से आपको उसमें पैसा लगाना पड़ जाएगा और उस वजह से आपके financial condition fluctuate होती हुई दिखाई देगी तो इस समय आपको अपने लाभ की स्थतियो  पर गौर करना पड़ेगा। लाभ को बढ़ाने के लिए खर्च की स्थितियों को भी control करना पड़ेगा। तो  जितनी जरूरत हो आप उस हिसाब से खर्च करें ताकि आपकी financial condition भी डावाडोल न हो |  किसी से उधार लेकर अपना काम न चलाना पड़े।

खर्च भाव की यदि बात करें तो खर्च भाव के स्वामी है बुध जोकि आपके सप्तम भाव में यानी केन्द्र में शनि के साथ युति करके विराजमान हो रहे हैं तो इस समय थोड़ा सा आपको अपनी बुद्धिमता से चलना है। आप अगर अपनी बुद्धिमता से अपने चातुर्य से आगे बढ़ेंगे तो खर्च की स्थतियो  को भी नियंत्रित कर पाएंगे और अपने काम को भी आगे बढ़ा पाएंगे। व्यापारी वर्ग के लिए सामान्य रूप से यह महीना जैसे चल रहा है वैसे चलता रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को थोड़ा अवेयर हो कर  काम करना पड़ेगा। इस समय किसी के बहकावे में न आएं। कोई आपको फसा भी सकता है।  झूठे आरोप आप पर लग सकते  है  अगर आप ईमानदारी से अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ेंगे तो कोई भी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। इस बात को ध्यान रखिए इसीलिए इमानदारी से चलते चले जाइए और थोड़ा सा अवेयर रहिए आपके सहकर्मियों से भी थोड़ा सा अवेयर रहिये  किससे आपको बात करनी चाहिए। किस पर आपको  भरोसा करना चाहिए और किस पर नहीं करना चाहिए यह आपको मूल्यांकन करना है इसीलिए इस माह आपको थोड़ा सा सतर्क होकर चलना पड़ेगा।

 गुरु की  पंचम दृष्टि आपके खर्च पर पड़ रही है जो कि कहीं न कहीं आपको support करेगी। कहि न कहि आपके खर्च बहुत अधिक हो रहे  है पर आपका कम में काम हो रहा है तो ऐसी परिस्थितियां भी उत्पन्न करेगी इसलिए आप tension free हो जाइए बस confidence के साथ में अपने कर्म पथ पर आगे बढ़े और इमानदारी के साथ अपने कार्यों को कीजिए तो किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। कर्क राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

कर्क राशि जनवरी 2022 उपाय 

  1. रोग भाव के स्वामी है और अपने से तृतीय बैठे है अष्टम भाव में जाकर बैठे है और कही न कही आपके रोगों में वृद्धि करते  है इसलिए  आपको पीली चीजों का गुरुवार के दिन दान जरूर करना चाहिए।
  2. गाय को आटे के अंदर हल्दी डालकर फिर उसकी रोटी बनाकर खिलाएं। यह आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा उसके साथ अगर आप गुड़ मिलाकर उनको खिला सके तो और भी अच्छा।
  3. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कीजिए।
  4. गुरूवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा कीजिये उसके नीचे घी का दीपक जरूर जलाइए और सत्यनारायण की कथा सुन सके तो  आप गुरूवार के दिन वो भी कीजिए।
  5. सोमवार को भोले शंकर पर पंचामृत से अभिषेक करना है। ये आपके जीवन में आपकी समस्याओं को दूर करेगा। भोलेनाथ की कृपा आप पर रहेगी और साथ ही आपकी personality और अधिक powerful आकर्षक और strong हो जाएगी। confusion की स्थिति आपके जीवन से खत्म हो जाएगी।
  6. सफेद चीजें silver की चीज को आप पहन सकते हैं। silver का कड़ा धारण कर सकते हैं silver की चेन धारण कर सकते हैं। silver की चीजों का उपयोग कीजिए।
  7. आपको चंद्रमा के दर्शन करने चाहिए और चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें।

यह वर्ष आपके लिए सुख सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/0MbtKwGWLlg” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *