Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png

 

नव वर्ष में आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने कन्या राशि वालों का वर्ष 2022 का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । साल का पहला महीना है और यह महीना हमारे लिए बहुत खास रहता है क्योंकि साल की शुरुआत होती है और हम बहुत उत्साहित होते हैं। यह महीना कैसा रहेगा इस पर हम कई प्रकार के कयास भी लगाते कि हमारा पूरा साल कैसा रहेगा तो इस महीने में कुछ विशेष पर्व भी आ रहे है उसके बारे में जान हैं। 1 जनवरी को नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है। साथ ही मासिक शिवरात्रि भी इस दिनआ रही  की। इस दिन का विशेष महत्व होगा इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करें। रुद्राभिषेक करें और उनकी पूजा आराधना करें ताकि आपके ऊपर साल भर उनकी कृपादृष्टि बनी रहे। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती आ रही है  12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो रहे हैं और इस दिन हम मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाते हैं। कई प्रांतों में पोंगल का पर्व मनाया जाता और लोहड़ी का भी पर्व इसी दिन आता है तो मकर सक्रांति की भी आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है वो मनाया जाएगा तो ये कुछ व्रत और त्योहार है जो कि इस माह हमें देखने को मिलेंगे। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बढ़ते हैं आगे और जानते हैं कि साल के प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी क्योंकि इसी पर हमारा मासिक राशिफल  भी depends करता है। तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति  मित्र राशि धनु राशि में विराजमान है और 14 जनवरी को वे अपनी अति  शत्रु राशि मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह जो कि इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान होंगे और एवं 5 मार्च तक यहीं पर विराजमान रहेंगे या उनकी शत्रु राशि है परन्तु वे शनि के साथ में युति करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि शनि भी मकर राशि में इस पूरे माह स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह चूंकि वर्तमान में वृश्चिक राशि में जो  की उनकी खुद की राशि मे स्वग्रही होकर विराजमान है और 16 जनवरी को वे अपनी मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि कुम्भ राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ में  और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे तो ये कुछ ग्रह गोचर की स्थिति है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी। गुरु की पंचम दृष्टि आपके कर्म भाव पर सप्तम दृष्टि आपके खर्च भाव पर और नवम दृष्टि आपके धन भाव पर पड़ रही है जो कि आपके इन स्थानों को भी अच्छा करेगी। positive results लाएगी। अब जान लेते हैं कि जो दृष्टिया है ये जो योग बन रहे है  ग्रह गोचर की स्थिति बन रही है इसके हिसाब से आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये माह आपके लिए कैसा रहेगा। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि आपके कर्मेश भी है तो कर्मेश और लग्नेश personality के भाव के स्वामी बुध पूरे माह आपके पंचम भाव में जाकर बैठ रहे है। लग्नेश कर्मेश और पंचमेश की युति हो रही है क्योंकि पंचम भाव में शनि भी स्वग्रही होकर बैठ रहे है और बुध और शनि की युति हो रही है तो ये युति आपके जीवन में बहुत ही positive results लेकर आएगी। यह माह आपके लिए हर दृष्टि से बहुत बढ़िया रहेगा। कामकाज की दृष्टि से भी यह माह अच्छा रहेगा क्योंकि गुरु की पंचम दृष्टि भी आपके कर्म भाव पर पड़ रही है तो ये आपके काम में बढ़ोतरी करेगी। नौकरीपेशा लोगों के promotion के, increment के, Chances इस समय बनते दिखाई देंगे और government  job से जो लोग जुड़े हैं उनके लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया रहेगा विशेषकर IT से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय बहुत फायदेमंद रहेगा। banking sector में आपको नई नई संभावनाएं देखने को मिलेगी। bank से संबंधित जो काम आपके अटके हुवे थे  वो द्रुत गति से पूर्ण होंगे। Personality बहुत powerful और intelligent हो जाएगी। मतलब लोग आपको बहुत intelligent मानेंगे और आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। आप भी intelligent से अपने जीवन में उन्नति के रास्ते तय करते चले जाएंगे। इससे आपका सामाजिक मान सम्मान कुटुम्ब में मान सम्मान आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा ग्रहो की स्थतियो इस माह आपके लिए बहुत ही positive रहने वाली है  जब हमारा लग्नेश strong होता है साथ ही राशि स्वामी strong होता है तो हम कई प्रकार से उसके फायदे हमारे जीवन में प्राप्त करते है । इस माह बुध के बहुत ही अच्छे result आपको देखने को मिलेंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान मिलेगा क्योंकि कुटुम्ब के भाव के स्वामी शुक्र जो कि सुख स्थान में बैठे है आपके सुखों में वृद्धि कर रहे  है तो कुटुम्ब से बहुत अच्छे शुभ समाचार इस माह आपको प्राप्त होंगे। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। work place  पर भी आपके रिश्तेदार आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे आपकी बातों को मानेंगे और team work की तरह आगे बढ़ेंगे जो कि आपके अधिकारियों को भी भाएगा। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

पराक्रमेश मंगल जो कि पराक्रम भाव में स्वग्रही होकर बैठे है बहुत ही अच्छी स्थिति में मंगल बैठ है आपके पराक्रम को बढ़ा रहे है  साथ ही केतु भी 3rd  house में बैठे है और  केतु के result 3rd house में बहुत ही अच्छे मिलते है  और मंगल के power को केतु ओर अधिक बढ़ा रहे है क्योंकि केतु  मंगल के बराबर है तो यह समय आपके ये माह आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। राजनीति से जुड़े जो भी काम हैं वो आपके द्रुत गति से पूर्ण हो जाएंगे। अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं या राजनेता है तो आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जनता में आप लोकप्रिय बनते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों के साथ Tuning और अधिक बेहतर होगी। उनके साथ यदि पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोई विवाद है तो वो विवाद solve  हो जाएगा। आपसी तालमेल और अधिक पड़ेगा और वैचारिक मतभेद खत्म हो जाएंगे। यानी अगर बात करें  भाई बहन और दोस्त साथ में tuning की तो ये माह आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा misunderstanding  चल रही है तो आप इस माह प्रयास कर सकते हैं कि वो misunderstanding  खत्म हो जाए बहुत आसानी से ये दूरियां खत्म हो जाएगी और पुनः आप प्रेम के बंधन में बंधते हुए दिखाई देंगे।

सुखेश गुरु जो कि आपके रोग भाव में बैठे है थोड़ी सी आपके सुखों में fluctuate कर सकता है। इस समय छोटे मोटे घर के रखरखाव पर पैसा खर्च हो सकता है। electronic gadgets पर पैसा खर्च हो सकता है  ऐसी परिस्थितियां जरूर आपको देखने को मिलेगी परंतु आपके सुख स्थान में आपके खर्च भाव के स्वामी की और इस समय भाग्येश की युति हो रही है जोकि कहीं न कहीं आपके बजट को बिगड़ने से रोकेगी यानि आपके खर्चे आएंगे। पर उसके साथ आप कम खर्च में अपने काम को कर देंगे यानि ज्यादा बहुत बड़ी दिक्कत आपको अपने जीवन में financially नहीं झेलनी पड़ेगी। property से संबंधित कोई भी लेनदेन के कार्य को थोड़ा सा संभलकर करें। कोई भी paper sign करने जा रहे हैं तो पहले उस paper को पढ़ लें उसके बाद में उसे sign करें ताकि आपके साथ fraud ना हो सके। क्योंकि थोड़ा सा आपने लापरवाही की तो आपके साथ दुर्घटना घटी ऐसी परिस्थितियां भी बनी हुई है। आपकी awareness ही इस माह आपको success का स्वाद चखवायेगी। आपके जीवन में आप उन्नति करेंगे इसलिए सतर्कता के साथ अपने जीवन में आगे बढें। मां के साथ थोड़े से Relation बिगड़ सकते हैं उनके स्वास्थ को लेकर भी आपके मन में चिंता उत्पन्न हो सकती है इसीलिए उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें।

पंचम भाव के स्वामी शनि जो कि स्वग्रही होकर पंचम भाव में बैठे है। लग्नेश कर्मेश के साथ में युति कर रहे है। बुध के साथ जो शनि की युति है  ये बहुत ही शानदार परिणाम आपको देने वाली है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत बढ़िया है । commerce वर्ग के छात्रों को ओर भी बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी। CA, CS के entrance exam अगर आपने तैयारी की है तो उसमें आपका selection sure है। अगर आप CA,  CS के exam पास करना चाहते हैं या उसकी degree हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं तो ये प्रयास आपके सफल होते दिखाई देंगे। इस समय संतान की तरफ भी आपकी चिंता का अंत हो जाएगा। संतान अपने मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेगी। यदि संतान प्राप्ति में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है तो बाधाएं भी अब दूर हो जाएगी। यदि छात्रों के लिए और संतान से संबंधित यह महीना आपको बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम देगा वही आपके रोग भाव के स्वामी भी शनि है जोकि पंचम भाव में स्वग्रही होकर बैठे है  तो आपके रोगों में भी बहुत ज्यादा समस्याएं उत्पन्न नही होगी। बड़े बड़े असाध्य रोग से आपको मुक्ति मिल जाएगी परन्तु गुरु आपके रोजगार में बैठे है जो कई न कई थोड़ा सा आपको मोटापे की तरफ प्रेरित करेगा। वजन की समस्या उत्पन्न हो सकती है या फिर कोई allergy आपको जरूर हो सकती है इसीलिए थोड़ा सा खान पान का ध्यान रखें। तली भुनी चीजों से परहेज करें क्योंकि cholesterol बढ़ा हुआ आ सकता है तो ये छोटी मोटी समस्याओं के प्रति आप Aware रहेंगे | अपने स्वास्थ के प्रति सतर्क रहेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या आपको जीवन में बड़ी नहीं झेलनी पड़ेगी। जो भी अस्थमा के रोगी है या फिर अस्थमा attack या फिर जुकाम से संबंधित अगर आपको बार बार समस्या रहती है। सर्दी जुकाम की problem आपको बार बार रहती है तो थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि मौसम में परिवर्तित हो रहा है और इस समय गुरू भी आपके रोग भाव में बैठे है जो इन समस्याओं को बढ़ा सकते हैं परन्तु बड़े बड़े असाध्य रोगों में आपको जरूर लाभ मिलेगा । इसलिए relaxed हो जाइए और कोई बड़ी समस्या बड़ा रोग आपको नहीं होगा बस हम हमेशा यही कहना चायेंगे की योगा Meditation, प्राणायाम,  morning walk, gym जो भी आप करते हैं इससे अपने आपको जरूर जोड़िए। सुबह एक घंटा निश्चित रूप से अपने आपको देना है क्योंकि पहला सुख निरोगी काया। अगर आप अपने शरीर को समय देंगे तो शरीर भी आपका साथ देगा और आप अपने सभी कार्यों को द्रुत गति से पूर्ण कर पाएंगे तो थोड़ा सा अपने स्वास्थ के प्रति अवेयर रहे और अपने पारिवारिक सदस्यों को भी स्वास्थ के प्रति सजग रखें। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं आपके जीवनसाथी और love relationship के बारे में जो कि आपके सप्तम भाव से जाने जाएगी। अगर हम सप्तम भाव को देखे तो सप्तमेश गुरु अपने से 12वे बैठे हैं लेकिन थोड़ा सा fluctuation जरूर लेकर आ सकता है। अगर आप किसी को propose करना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करके फिर relationship में उसको propose  करें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए नकारात्मक हो सकता है। वहीं दाम्पत्य जीवन में भी अपने life partner की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। छोटी छोटी बातों को बहुत बड़ा न बनाएं। छोटी बातों को तूल न दें ताकि ये बातें बड़ी न हों इसलिए थोड़ा सा अपने दाम्पत्य जीवन में भी संभल कर रहने में ही समझदारी है। इस समय आपके व्यापार में भी आपको निर्णय लेते समय बहुत सोच समझकर आगे बढ़ना पड़ेगा क्योंकि एक गलत निर्णय आपके नुकसान की स्थितियों को बढ़ा सकते  है इसलिए व्यापारी वर्ग को सावधान रहकर चलना है । अगर आप कोई नया business शुरू कर रहे हैं तो individually ही काम कीजिए। आप partnership में किया गया काम आपके लिए ठीक नहीं है तो partnership में काम न करें। अगर साझेदारी में  all ready हैं तो थोड़ा सा संभल कर रहें साझेदार की भावनाओं को ध्यान रखें और उनपर नजर भी रखें। ऐसा साझीदार आपके साथ धोखा कर रहा है आपको पता ही नहीं चले आप मेहनत किए जाये  ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। आप नाक कान और चाक चौबंद होकर यानी चौकन्ने होकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे तभी आप success हासिल करेंगे।

अब बात करते अष्टम भाव की तो अष्टमेश मंगल जो कि आपके पराक्रम भाव में स्वग्रही होकर बैठा है और 16 जनवरी को वे आपके सुख स्थान में जाएंगे जो कि आपके यात्राएँ करवाएंगे। परंतु यात्राएं जो भी आप करेंगे जिस भी उद्देश्य से करेंगे उस उद्देश्य में आपको सफलता जरूर हासिल होगी। share market  में long  investment कर सकते हैं। जमीन में खनिज पदार्थ में investment आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते है परंतु उसके अलावा कोई दूसरा risky investment आप बिल्कुल भी न करें। थोड़ा सा आप इस बात के प्रति भी आपको अवेयर रहना है। भाग्येश शुक्र जो की सुःख स्थान में जाकर बैठा है आपके भाग्य को ओर अधिक बढ़ा रहे है और luxury में वृद्धि होगी। इस समय आप कोई बड़े electronic item की खरीददारी कर सकते हैं। भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा पर उसके लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि भाग्य स्थान में राहु में जाकर बैठे है जो की  थोड़ा सा इस जगह को स्थान को fluctuate कर रहे हैं। अब विद्यार्थी वर्ग यह सोचे कि मेरा तो भाग्य बहुत अच्छा है। थोड़ा सा lazy हो जाये आलसी हो जाये और काम करने की प्रवृति कम कर दें तो फिर result कैसे मिलेंगे। क्योंकि ग्रह कितने भी favorable प्रयास आपको ही करना पड़ेगा मेहनत आपको ही  करनी पड़ेगी। कोशिश आपको करनी पड़ेगी तभी आप success हासिल करेंगे तो विद्यार्थी वर्ग के higher education से जुड़े हुवे हैं उनके लिए यह समय बहुत कोशिश करने का है। वैसे भी राहु आपको थोड़ा सा भ्रमित जरूर करेंगे थोड़ा सा डराएंगे आपके confidence को हिलाएंगे पर आपको अपने अंदर के आत्मबल को जगाए रखना  है। अपने confidence को हिलने नहीं देना है । तभी आप success हासिल करेंगे वरना राहु जैसा चाहता है वहा बैठकर वैसा ही आपको भ्रमित करता चला जाएगा और आप पीछे रह जाएंगे तो आप ऐसा चाहेंगे तो नहीं पीछे रहे ।  इसलिए थोड़ा सा अपने प्रयासों को तेजी से करिए और प्रयासों के साथ आप आगे बढ़ें। confidence level को बनाए रखें पर थोड़ा सा अपने laziness को भी आपको कम करना पड़ेगा क्योंकि भाग्येश शुक्र अच्छे बैठे है और सुख स्थान में बैठे है थोड़ा सा luxury बनाता है  व्यक्ति को आलसी बनाता है और सोचते है हो जाएगा काम मेरा तो क्या है  तो यह प्रवृति आपमें नहीं होनी चाहिए अगर ये प्रवृति रखी तो result बिल्कुल opposite हो जाएंगे। कर्मेश और लग्नेश आपके बुध हैं और उनके साथ पंचमेश की युति हो रही है तो ये स्थान आपके लिए बहुत ही best हो गया। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

अब बात करते हैं लाभ भाव की लाभ भाव के स्वामी चंद्रमा आपके लिए 6 और 7 तारीख को ठीक result लाएंगे लेकिन गुरु के साथ में  गजकेसरी योग 6 और 7 जनवरी को बन रहा है परंतु यह योग आपके षष्टम भाव में बन रहा है तो थोड़ा सा आपको effort  ज्यादा डालने पड़ेंगे  आपकी कोई अटकी हुई राशि है तो इन दिनों में आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा कि वो अटकी हुई राशि आपको वापस मिल जाए।  किसी को आपने उधार दे रखा हो तो आपको उधार चुका कर जाएगा ऐसी परिस्थितियां जरूर आपके साथ बनेगी तो थोड़ा सा अपनी कोशिशों को तेज कर दीजिएगा क्योंकि आपको अगर गुरु चंद्र  के  गजकेसरी योग का फायदा लेना है उस समय आपको थोड़े effort जरूर डालने  पड़ेगे परन्तु इसका फायदा आपको जरूर होगा। अगर आप काम को बढ़ाने के काम के विस्तार की योजनाएं बना रहे हैं तो इन योजनाओं में भी आप सफलता हासिल करेंगे। बस एक strategy बनाकर चलिए ऐसा नहीं होना चाहिये की आपके मन में खयाली पुलाव आए और आपने share कर दिया और उसे काम करना शुरू कर दिया ऐसा नहीं करना है पहले आपके दिमाग में विचार आये तो आप अपने staff के साथ बैठ कर , अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ या  किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ बैठ कर अपने विचारों को share कीजिए। एक योजनाबद्ध तरीके से काम कीजिए अगर आप योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे तो निश्चित रूप से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

खर्च भाव के स्वामी सूर्य जो कि आपके सुख स्थान में जाकर बैठे है जो कि कहीं न कहीं आपके खर्चों को बढ़ाएगा। अब इस समय क्या खर्च होंगे की luxury में खर्च हो गया, घर के रखरखाव पर साज सज्जा पर आप ने खर्च कर दिया महँगी गाड़ी खरीद ली  घूमने निकल गए। उस पर खर्च हो गया  इन खर्चों में थोड़ा सा अपना बजट देख कर चलें | व्यक्ति आगे बढ़ता है उन्नति करता है ये तो करना ही चाहिए।  आपकी इच्छाएं और जो आपकी लालसा है वो इतनी अधिक ना हो कि जिससे आपका बजट बिगड़ जाए और आपको उधार लेकर अपनी इच्छाओं को पूर्ण करना पड़े। ऐसा काम आपको नहीं करना चाहिए। आपके पास जितना बजट है जितनी राशि है  उस हिसाब से चलेंगे तो आप अपने जीवन का भी आनंद लेंगे और financially भी आपको किसी से help नहीं लेनी पड़ेगी। व्यापारी वर्ग के लिए ये  time भी अच्छा रहेगा खासकर जो medical और electronic line का व्यापार करते हैं और अपने व्यापार को Abroad में फैलाना चाहते हैं या बाहर जाकर व्यापार करना चाहते हैं। उन लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है और उसके साथ जो  Government job  में है और Government job में भी कई अधिकारी हैं जो बाहर जाकर सालों काम करते हैं तो Government job में अगर आपको अवसर मिल रहे हैं कि बाहर जाकर आप काम करें तो उसके लिए आप प्रयास तेज कर दीजिए क्योंकि ये समय आपके लिए बहुत ही उचित रहने वाला है तो ये तो है महीने का मासिक राशिफल जो कि हमने आपको 12 भावों के हिसाब से बताया है | कन्या राशि जनवरी 2022 राशिफल in Hindi

कुछ शुभ तारिक है जो कि आपके लिए बहुत ही lucky रहने वाली है। इन तारीखों में आप अपने शुभ काम कर सकते हैं 4, 5, 13, 14, 18, 19, 23, और 24 ये तारीके आपके लिए बहुत ही lucky रहेगी । वहीं शुभ रंग आपके रहेंगे हरा और नीला  इन रंगो के रुमाल आप अपने साथ carry करके  रख सकते हैं या फिर कोई भी important काम  करने जा रहे हैं तो इन colors के वस्त्रों को आपको धारण करना चाहिए।

कन्या राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. सौ ग्राम चावल में चने की दाल मिलाकर आप किसी जल नदी या नहर में प्रवाहित कर दें। इससे आपके अटके हुए काम पूर्ण हो जाएंगे।
  2. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा जरूर चढ़ाएं और यदि दूर्वा 11 या 21 गांठ चढ़ाई जाए तो वो आपके लिए बहुत ही बढ़िया और चमत्कारिक परिणाम लेकर आएगी।
  3. गाय को हरा चारा या हरी घास जरूर खिलाएं।
  4. राहु के जाप करें और सप्त दान नंदी को जरूर खिलाएं।
  5. मंदिर में ध्वजा जरूर फहराया। इससे आपको केतु के बहुत ही अच्छे परिणाम और result देखने को मिलेंगे। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।

ये  कुछ विशेष उपाय बताएं है वो  आपको करना है अगर आप करेंगे तो देखना  इसके बहुत अच्छे result आपको देखने को मिलेंगे। आपका ये नया साल बहुत ही अच्छा रहे । सुख सौभाग्य और समृद्धि से भरा रहे । ऊंचाइयां छूते चले जाएं कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/vDeMmw0ffzI” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text] [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *