कनकधारा यंत्र
हम सभी जीवन में आर्थिक तंगी को लेकर बेहद परेशान रहते हैं। धन प्राप्ति के लिए हरसंभव श्रेष्ठ उपाय करना चाहते हैं। धन प्राप्ति और धन संचय के लिए पुराणों में वर्णित कनकधारा यंत्र एवं स्तोत्र चमत्कारिक रूप से लाभ प्रदान करते हैं। इस यंत्र की विशेषता भी यही है कि यह किसी भी प्रकार की विशेष माला, जाप, पूजन, विधि-विधान की माँग नहीं करता बल्कि सिर्फ दिन में एक बार इसको पढ़ना पर्याप्त है।कनकधारा यंत्र माँ लक्ष्मी का सर्वाधिक प्रिय यंत्र हैं। यह अत्यन्त दुर्लभ, परन्तु लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रामबाण है और अपने आप में अचूक, स्वयंसिद्ध, ऐष्वर्य प्रदान करने में सर्वथा समर्थ है| यदि आप बेरोजगार हैं या कई प्रकार के व्यवसाय कर हार चुके हैं अथवा गृहस्थ जीवन में आर्थिक अभाव को लेकर प्रतिकूलता है तो कनकधारा यंत्र साधना आपके लिए विषेष फलदायी है। शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कनकधारा साधना विषेष रूप से प्रभावी है। इस यंत्र में कुछ ऐसी विषेषता है कि यह स्वयं ही गृहस्थ को अनुकूलता की ओर अग्रसर करता है, अर्थोपार्जन के कुछ ऐसे नए रास्ते बन जाते है जिस पर चलकर साधक या गृहस्थ अल्प समय में ही अपनी आवष्यकताओं की पूर्ति में सफलता प्राप्त कर लेता है। यदि कनकधारा यंत्र के सामने बैठकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ किया जाए तो तुरन्त फलदायक होता है। मनुष्य अपने कर्जे से शीघ्र छुटकारा पा लेता है और अपनी दरिद्रता को दूर भागने में समर्थ हो पाता है। क्योंकि इस स्तोत्र की शब्द रचना ही कुछ इस प्रकार से रचित है कि एक विषेष अलौकिक, दिव्य प्रभाव उत्पन्न होता है।,पूर्व में आद्य शंकराचार्य ने इसी यंत्र के प्रभाव से स्वर्ण के आंवलों की वर्षा करवायी थी। यह यंत्र रंक को राजा बनाने की सामर्थय रखता है। यह यंत्र अष्ट सिद्धि व नव निधियों को देने वाला है |